BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

क्षत्रिय समाज की पंचायत रोकने का ठीकरा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा पर फोड़ा



Vision Live/Greater Noida 
दादरी के गाँव घोड़ी बछेड़ा में क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित क्षत्रिय महापंचायत को जिला प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। पंचायत के मुख्य आयोजक गजेंद्र रावल, एडवोकेट देवेंद्र सिंह रावल, मोहित रावल किसान यूनियन, संजय, अजीत रावल, कंच्छी, सुशील, तेजपाल प्रधान आदि को दादरी पुलिस द्वारा नज़रबन्द भी किया गया, जिसके चलते पंचायत रद्द कर दी गई। गजेंद्र रावल और देवेंद्र रावल की एसीपी दादरी के साथ में नौक झोंक हुई। दूर दराज से आये लोगों का आवागमन पूरे दिन जारी रहा। राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी राजस्थान से और उनके स्थानीय समर्थक भी पंचायत में शामिल होने आये थे। उन्होंने शासन प्रशासन और पूर्व सांसद डॉ महेश शर्मा की कड़ी निंदा की । सभी ने पंचायत रोकने का आरोप भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा पर लगाया और 26 अप्रैल को डॉ महेश शर्मा के खिलाफ बसपा प्रत्याशी के समर्थन की बात कही। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने पंचायत रोकने का सीधा आरोप डॉ महेश शर्मा पर लगाया और बताया कि यह समस्त क्षत्रिय समाज का अपमान है ,जिसका बदला लोकसभा चुनाव में वोट की चोट से किया जायेगा। 
घोड़ी गाँव के एक ग्रामीण की बैठक पर कुछ लोग एकत्रित हुए सभी ने भाजपा सरकार और भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा सांसद पर जमकर हमला किया। इस मौक़े ठाकुर धीरज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजपूत करणी सेना, रवींद्र रावल, नीटू प्रधान, गोपालदेव रावल, रविया, सुभाष, जतन, भूषण दादा, शिवराम, सुधीर चौहान किसान यूनियन, देवेंद्र खटाना आदि लोग मौजूद रहे।