विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
हिंदू युवा वाहिनी सूरजपुर आयोजक -के डी गुर्जर द्वारा श्री राम शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र शिव तांडव ,भारत माता ,सम्राट विक्रमादित्य ,गौ माता ,राम दरबार अनेकों झांकियां रही हजारों लोगों ने यात्रा में सम्मिलित होकर श्री राम के जयकारों से पूरा सूरजपुर गूंज उठा l हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा पाठ किया l
मुख्य अतिथि नागेंद्र तोमर, अवनीश सोनू भैया ,जोगेंद्र भारद्वाज कर्मवीर आर्य, प्रधान धर्मपाल भाटी ,चेनपाल प्रधान ,रुपेश चौधरी भूपेंद्र फागना, ओमवीर बैसला रविंद्र मास्टर लक्ष्मण सिंघल राजेश ठेकेदार अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे lशिव मंदिर सेवा समिति , R S S , कामधेनु हिंद गौ रक्षा दल, ब्रह्म कीर्ति रक्षा दल सहयोगी की भूमिका में रहे l