BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर के दूसरे दिन साफ सफाई कर श्रमदान किया

Vision Live/Dankaur 
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियो ने कार्यक्रम अधिकारी डा देवानंद सिंह के निर्देशन में ग्राम भाई पुर ब्राह्मण के संविलियन विद्यालय में साफ सफाई कर श्रमदान किया। प्रथम सत्र में  स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने  ग्राम भईपुर में टीवी जनजागरोटा रैली निकाल कर ग्राम वासियों को जागरूक किया।  रैली में  अमित कुमार शर्मा का भी विशेष योगदान रहा। इसके साथ-साथ पड़ोस के गांव मेहंदीपुर और पल्हाका इसके साथ-साथ स्वयंसेवियों ने टीवी रोग से संबंधित नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की।  ग्राम वासियों का नुक्कड़ नाटकों से सभी का मोह लिया। द्वितीय सत्र में संविलियन विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती के चित्र के समक्ष  दीपक कुमार कौशिक, राकेश गोयल, प्राचार्य डॉक्टर गिरीश कुमार वत्स तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर देवानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं माला अर्पण संयुक्त रूप से करके किया। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवानंद सिंह ने किया । टीवी के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि टीवी ऐसी बीमारी है जो घर में ही अपने को पराया बना देती है । इस बीमारी से बचा जा सकता है और इस बीमारी का पूर्ण रूप से सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जाता है । संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में  दीपक कुमार कौशिक, टीवी सुपरवाइजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर ने विस्तार से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सहवक्ता के रूप में प्राचार्य डॉ० गिरीश कुमार वत्स और राकेश गोयल ने अपना व्याख्यान दिया । तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जिसमें कविता, गीत ,लोकगीत की प्रस्तुति की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम में टोली नंबर 6 प्रथम स्थान न पर टोली नंबर 1 द्वितीय स्थान पर न टोली नंबर 5 तृतीय स्थान पर रही ।आज के इस कार्यक्रम में खुशी शर्मा ,कुमारी मनीषा, सिमरन, सुल्तान, साक्षी, राखी  ,सोनम मिश्रा, कविता आदि ने विशेष योगदान दिया