BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिसरख धाम में भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया बाबा भोले नाथ से आशीर्वाद

Vision Live/Greater Noida 
दिव्य विषेश्वर महादेव ।बिसरख धाम में भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया बाबा भोले नाथ से आशीर्वाद । पवित्र फाल्गुन मास में दिनांक 08/03/2024 शुभ दिवस शुक्रवार को बाबा भोले नाथ की असीम अनुकम्पा से विशेष महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर दिव्य विषेश्वर महादेव बिसरख धाम परिसर में महारुद्राभिषेक एवं विश्व शांति हेतु महायज्ञ अनुष्ठान व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में देश प्रदेश से भक्तगण पधारें इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवादार श्री रामवीर शर्मा,श्री संदीप शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,कृष्ण भारद्वाज,टीटू नागर,नकुल,उदयवीर भाटी, लोकेश गुप्ता,एडवोकेट गुड्डी,दीपांशु शर्मा,तनुज शर्मा,गोविंद शर्मा ,देव शर्मा, लवली शर्मा आदि छेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
बिसरख धाम के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज योगीराज सूर्यवंशी ने सभी भक्तों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ एवम् शुभ आशीर्वाद दिया । आयोजक मण्डल श्री बाबा मोहन राम मन्दिर योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश 
श्री मोहन योग परिवार परिवार”बिसरख धाम की ओर से आप सभी देश वासियों को महापर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।