BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिना संसाधनों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति कतई बर्दास्त नही की जाएगी .. नरेश कौशिक

Vision Live/Greater Noida 
 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर आज जनपद गौतम बुद्ध नगर में विनोद नागर जिलाध्यक्ष व नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर जिलामंत्री की अध्यक्षता में  परिषदीय विद्यालयों मे पंजिकाओं के डिजिटिलाइजेसन  एवं आन लाइन उपस्थिति  के विरोध में श्रीमती अनुज नेहरा एस.डी.एम/ श्री राहुल पवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  के माध्यम से  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व  बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षकों को विभाग में आ रही विभिन्न  समस्याओं के निराकरण के संबंध में ज्ञापन दिया।  नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक संसाधन से ली जा रही हैं वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है अन्य विभागों में लिपिक  नियुक्ति है लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार है। राज्य कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान है लेकिन बेसिक के शिक्षकों को नहीं राज्य कर्मचारियों को ई.एल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान है लेकिन शिक्षकों को नहीं। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन दिया साथ में संजीव शर्मा,नीरज चौबे, निरंजन नगर अध्यक्ष, उमेश राठी, मुकेश वत्स, सतेन्द्र कुमार, धर्मराज शर्मा,दोरेन्दर राणा, संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, शकरुद्दीन, सतपाल सिंह भाटी, उपासना वर्मा, संजय भाटी, मुनेश शर्मा,महेश कुमार वशिष्ठ, सतेन्द्र कुमार, सतीश नगर, दीपिका सिंह,दोरेन्दर राणा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।