Vision Live/Greater Noida
जनपद गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के दादरी देहात मंडल के गाँव- मिलक खटाना में "गाँव चलो”अभियान के प्रवासी के रूप में रहने का मौका मिला। मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा) वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गौतमबुद्धनगर ने बताया कि निमित बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक के उपरांत सरकार की उपलब्धियाँ साझा की एवं आगामी 2024 के चुनाव में मा०प्रधानमंत्री Narendra Modi के समर्थन की अपील की l गाँव के लोगो ने ध्यान पूर्वक योजनाओं के बारे में समझा और भाजपा की नीतियों की सराहना की