BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने छह सूत्रीय माँगो को लेकर जिला मुख्यालय पर की महापंचायत

Vision Live/Greater Noida 
 किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की महापंचायत जिला मुख्यालय सुरजपुर पर हुई,जिसकी अध्यक्षता बलवीर प्रधान एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया ।  राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि आज संगठन के हज़ारों किसान छह सूत्रीय माँगो को लेकर ग्रेटर नोएडा के मोजर बेयर गोल चक्कर पर एकत्रित हुए हज़ारों की संख्या में किसानो ने पैदल मार्च करते हुए पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में जिला मुख्यालय में प्रवेश किया एवं धरना स्थल पर बैठ गए। राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने कहा कि आज क्षेत्र के किसान शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोज़गार बिजली कंपनियों की तानाशाही के ख़िलाफ़ एकत्रित हुए हैं ,अगर समस्याओं का समय से निस्तारण नहीं किया गया तो आने वाले समय में बडा आंदोलन किया जाएगा। दोपहर तीन बजे जिला प्रशासन के बिजली कंपनी एवं प्राधिकरण से संबंधित अधिकारी महापंचायत में पहुँचे ,जिसमें नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, मेडिकल अफ़सर आर के सिंह ,एनपीसीएल से जीएम अजयभान शर्मा ,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शैलेश साही, पुलिस प्रशासन से एसीपी मुख्यालय सोमया सिंह, एसएचओ सूरजपुर पुष्पा राज सिंह ,एसएचओ अनुज कुमार ,किसानों के बीच पहुँचे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास एव वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से बैठकर वार्ता की। इस संबंध में सगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि अस्पतालों के अंदर मरीज़ों को अस्पताल के एवं सभी जाँचो का रेट अस्पताल के बाहर लिखे जाए जो डॉक्टर दवाएँ लिखते उस समय दवा का शॉलट भी साथ लिखना होगा । शिक्षण संस्थानों में किसानों के बच्चों को 50%कोटा एवं 50प्रतिशत फ़ीस में छूट क्षेत्रीय कंपनियोंमें पचास पर्सेंट की छूट रोज़गार में दी जाए एवं बिजली कंपनी एनपीसीएल और यूपीसीएल की धाँधली पर रोक लगनी चाहिए। ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण एवं नोएडा प्राधिकरण से संबंधित 10% भूखंड अतिरिक्त मुआवज़ा, आबादी निस्तारण, ज़िले में पंचायत चुनाव की बहाली आदि माँगो को लेकर अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई है । सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने सभी छह सूत्रीय माँगो पर जिलाधिकारी की मौजूदगी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कराने का आश्वासन दिया । किसानों ने अपनी छह सूत्रीय माँगो का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । इस मौक़े पर बाल किशन प्रधान, ग़ज़ब सिंह प्रधान, प्रताप नागर, विनय तालान ,ब्रजेश भाटी ,लौकेश भाटी ,नासिर प्रधान ,विनोद मलिक ,लीला नागर, परवेज़ गुर्जर, राजू नागर ,ज़ुबैर भाटी ,संजय कसाना, नरेंद्र भाटी ,हिमांशु तवर  नितिन प्रधान ,अनिकेत देवधर, सिहराज तवर, रफीक़ क़ुरैशी ,पूनम भाटी ,एड रीना भाटी, विधू गोस्वामी ,गौरव चौधरी ,मंगल गुर्जर  ,प्रेमराज नागर, विपुल गुज़र, शुभम चेची ,मनीष ख़ारी ,हरेंद्र नागर, अनुज नागर ,मनीष नागर, विपिन कसाना, गौरव चपराना ,घनेदर सिंह ,मनोज शर्मा ,अजय मलिक, साजन शर्मा, हरेंद्र मलिक, कपिल कासाना, प्रदीप भाटी ,डॉक्टर वेद ,ताहिर ख़ान ,शाहिद ज़ेवर ,अब्दुल नईम एडवोकेट, दीपक भाटी एडवोकेट, विशाल नागर ,अक्षय चौधरी ,भारत नागर, मोहित भाटी, ज़ुल्फ़िकार प्रधान, आज़ाद ,उमेश राणा , सुनीता सिंह, प्रेम कुमार, ओमप्रकाश नागर ,भगवान सिंह, विकास नागर, दिनेश भाटी ,संदीप चंदीला, सतते नागर ,जगत बीडीसी, रामनिवास नागर ,मिश्री नागर, प्रमोद भाटी ,गोफी कोडली,  दीपक शर्मा, सत्येन्द्र भडाना आदि लोग मौजूद रहे।