BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूर्या अस्पताल के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग जाँच कैंप गुलिस्तानपुर में लगेगा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
सूर्या अस्पताल की तरफ से कल शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रंजीत प्रधान की चौपाल पर, गुलिस्तानपुर में मुफ्त में आँखों की जाँच और बच्चों की जाँच की जाएगी। इसमे सूर्या अस्पताल के डॉ ज़ुबैर बच्चों को देखेंगे और डॉ शबनम आँखों के मरीज़ों को देखेंगी और साथ में शुगर और BP जैसी अन्य जाँच भी निःशुल्क की जाएगी। सुर्या अस्पताल के डायरेक्टर्स डॉ राकेश , डॉ यतेंद्र , डॉ नीरज ने कहा है कि सूर्या अस्पताल की तरफ से जरूरतमंद मरीजों को दवाइयाँ भी दी जाएगी। पिंक कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने भी ग्राम गुलिस्तांनपुर में कैंप के लिए घर जा-जा कर लोगों को जानकारी दी ।