BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

RWA अध्यक्ष पर जान से मारने की नीयत से हमला, दांत तोड़ा

आरएसएस तथाकथित दबंग नेता ग्रेटर नोएडा थाना बीटा  पुलिस पर दबाव बनाते नजर आ रहे है
Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत P4 सेक्टर अध्यक्ष पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया है। सेक्टर पी-4 सोसाइटी में RWA अध्यक्ष हरेंद्र नागर के ऊपर सुधांशु,नीरज वा अन्य लोगो ने RWA अध्यक्ष  पर किया जानलेवा हमला।  सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों के बीच RWA अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था।   आरोप है कि एक  ग्रेटर नोएडा के आरएसएस नेता लगातार बीटा 2 के कोतवाली पुलिस पर उल्टा जबरदस्ती मुकदमा लिखवाने को लेकर  दबाव बना रहे है । घटनाक्रम के अनुसार  हुई हाथापाई में पीड़ित हरेंद्र के मुंह पर ज्यादा चोट आने के कारण मुंह के दांत तक टूट कर गिर गए । पीड़ित हरेंद्र ने बताया है कि बीटा 2 थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है लेकिन दूसरी तरफ आरएसएस तथाकथित दबंग नेता ग्रेटर नोएडा थाना बीटा  पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाते नजर आ रहे है।