BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विकसित भारत संकल्प यात्रा चाचली एवं थोरा गांव में पहुंची

Vision Live/Jewar 
विकसित भारत संकल्प यात्रा चाचली एवं थोरा गांव में पहुंची।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल ने कहा कि 2 महीने में 21 000 ग्राम पंचायत और 9541 शहरी स्थान को अभी तक विकसित कर  लिया गया है। विकास सबसे ज्यादा गांव में देखने को मिला है ,एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतो मे आयुष्मान कार्डों के लिए 100% परिपूर्णता हासिल की है जिससे लाखों लोग स्वास्थ्य देखभाल पहुंच के साथ सशक्त हुए हैं। हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी अब तक 79000 से अधिक ग्राम पंचायत तक पहुंच रहा है। जबकि 138000 से अधिक ग्राम पंचायत में 100% भूमि रिकॉर्ड डिजिटल करंट से पारदर्शिता और सुरक्षा की सुविधा मिली है। इसके अलावा 17000 से अधिक ग्राम पंचायत ने ओडीएफ प्लस अनुपालन हासिल कर लिया है जो स्वच्छ जीवन का प्रमाण है। इस अवसर पर मनोज प्रधान बिरौडी, ठाकुर धर्मेंद्र भाटी ,संजय रावत ,आलोक रंजन, संजय श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता एवं गांव वासी मौजूद रहे।