BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राम कथा का भव्य आयोजन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
राम कथा का भव्य आयोजन कथा व्यास कुमारी संगम शास्त्री के मुखारविंद से ग्राम बिरौडा बाबा मोहन राम मंदिर के प्रांगण में अमृत वर्षा हो रही है श्रीराम, ब्रह्मा के पुत्र दरीची, दरीची के पुत्र महर्षि कश्यप के वंश से जो सूर्यवंश हुआ उसी के इक्षवा कुल में श्री राम का जन्म हुआ इन्हें रामचंद्र भी कहते हैं, रामायण के अनुसार,महाराज दशरथ और रानी कौशल्या के सबसे बड़े पुत्र, सीता के पति व लक्ष्मण, भरत तथा शत्रुघ्न के भ्राता थे। हनुमान उनके परम भक्त है।