BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भगवान राम ने जीवन जीने का सार दिया है, प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के बताये रास्ते पर चलना चाहिये:एड नरेन्द्र भाटी डाढा

Vision Live/Greater Noida 
 रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के मंगल मौक़े पर डाढा गाँव में भाजपा नेता एड नरेन्द्र भाटी डाढा पूर्व प्रत्याशी ज़ेवर विधानसभा ने गाँव के लोगो के साथ मिलकर गाँव के मंदिरों में भगवान राम को भोग लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये व गाँव के प्रत्येक मंदिर पर यज्ञ हवन कर भगवान राम के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।  मन्दिर प्रांगण में यज्ञ करने के साथ साथ ही फूलो से मन्दिर प्रांगण को सजाया। इस मौक़े पर नरेन्द्र डाढा ने कहा कि भगवान राम ने जीवन जीने का सार दिया है, प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के बताये रास्ते पर चलना चाहिये। इस मौक़े पर रेशपाल मुंशी,अजी माहशय जी,बिन्नू पहलवान,ऋषि पहलवान,फिरेभाटी, नरेन्द्र भाटी,रणवीर भाटी,हरपाल,हातमसिंह हरेन्द्र ,महेश,गौरव,अनिल डाढा, सन्दीप आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।