BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ब्रेकिंग न्यूज़ :- 6% के किसान से पैसों की मांग, नहीं तो ग्रीन बेल्ट से तोड़ देंगे


Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर प्राधिकरण के अफसर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। 
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 के वर्क सर्कल को देख रहे मुकेश कुमार जेई व प्रवीण नागर सुपरवाइजर के द्वारा की  6% के किसान से पैसों की मांग की गई। किस को धमकाया गया कि पैसे नहीं दिए गए तो ग्रीन बेल्ट से तोड़ देंगे। इस बात की शिकायत पीड़ित किसान धर्मेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। पीड़ित किसान धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि सौंदर्यकरण को ग्रेटर नोएडा में अपने प्लॉट के आगे ग्रीन बेल्ट को साफ सफाई करके वह स्वच्छ बनाकर रख रहै है। किंतु प्राधिकरण का यह अफसर उनका शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं। लगातार उनसे पैसों की मांग की जा रही है,  जब पैसों के लिए मना किया तो गाली गलौज  बदतमीजी पर उतारू हो और कहा कि आपकी ग्रीन बेल्ट को बुलडोजर से तुडवा देंगे। किसान धर्मेंद्र भाटी ने कहा कि यह सिर्फ मेरे ही लिए लागू है, पूरे नॉलेज पार्क तीन में सब लोगों ने अपनी ग्रीन बेल्ट को साफ सफाई करके रखा है ,क्या सभी पर कार्र

वाई करेंगे,  सुपरवाइजर? उन्होंने बताया कि यदि उनका यह शोषण और उत्पीड़न नहीं रुक तो वह मुख्यमंत्री को सीधे पत्र लिखकर दोषी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।