BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया प्रतिनिधि श्रीमती राजवती देवी नगर पंचायत अध्यक्ष दनकौर, की एक मुट्ठी अन्न, राम के नाम अपील

दैनिक जागरण के सौजन्य से कल दिनांक 1 जनवरी 2024 को  एक मुट्ठी अन्न, राम के नाम अभियान चलाया जा रहा है। यह अन्न अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया प्रतिनिधि श्रीमती राजवती देवी नगर पंचायत अध्यक्ष दनकौर , जिला गौतमबुद्धनगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। सभी रामभक्त गेंहू के रूप में एक मुट्ठी अन्न राम कलश में डालकर इस अभियान का हिस्सा बनें।