Vision Live/Greater Noida
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज गांव गिरधरपुर विशोनली गांव में पहुंची बिश्नोई गांव में ब्लॉक प्रमुख ओमपाल नागर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल इन्द्र नागर कर्मवीर आर्य पवन नागर राकेश शर्मा अंजना त्यागी ग्राम प्रधान मनोज अजय प्रधान नोडल अधिकारी डॉक्टर अजितेश सिंह नोडल अधिकारी शिवानी तोमर नवीन चौधरी विजेंद्र भाटी बीडीसी अनुज रोजा गांव बिश्नोई में पांच आयुष्मान कार्ड बाटे गए चार उज्जवला गैस कनेक्शन बिश्नोई गांव में ही चार गर्भवती बहनों के गोद भराई हुई । पशुपालन विभाग से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पशुओं को निशुल्क रोग बचाव एवं कर्मी नक्षत्र 28 पशुओं को वितरित किया गया एवं पशुधन बीमा हेतु साथ पशुपालकों को रजिस्ट्रेशन किया गया। पीएम किसान सम्मान 75 समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन योजना 31 निराश्रित महिला पेंशन 41 दिव्यांग पेंशन 18 अन्नप्राशन 4 कार्यक्रम में स्वछता अभियान भी चलाया गया और सैकड़ों लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली ।