BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेल प्रीमियर लीग में जेल वॉरियर ने जीता फ़ाइनल मुक़ाबला

Vision Live/Greater Noida 
जेल प्रीमियर लीग में जेल वॉरियर ने जीता फ़ाइनल मुक़ाबला। जेलर जे पी तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 31-12-23 को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में फाइनल मैच खेला गया।  फाइनल मैच जेल वॉरियर  व नंबरदार इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें जेल वॉरियर ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का लक्ष्य दिया और नंबरदार इलेवन मात्र 126 रन पर ही सिमट गई  । जिसमे  जेल वॉरियर ने 35 रन से जीत हासिल करी ।
मैन ऑफ़ द मैच रोहित , बेस्ट बल्लेबाज़ रोहित,  बेस्ट बॉलर हरिओम , प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट नवनीत शर्मा रहे।
इस अवसर पर जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , विशिष्ट अतिथि मुकुल गोयल , मनोज गौतम ,डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश ,राम प्रकाश शुक्ला , व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे ।