BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नूरपुर एवं छायसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची

Vision Live/Greater Noida 
गांव नूरपुर एवं छायसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची।  गांव वालों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। नूरपुर में अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल पार्टी ,वरिष्ठ नेता देवा भाटी, कर्मवीर आर्य, कपिल गुर्जर ,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्र नागर, शुरवीर गहलोत प्रधान, नोडल अधिकारी ओम प्रकाश, पशुपालन विभाग अधिकारी डॉक्टर पायल गुप्ता, वृद्धावस्था पेंशन की 41 दिव्यांग पेंशन साथ पीएम किसान लाभार्थी 464 ,कृषि यंत्र लाभार्थी संख्या 8 सोलर पंप लाभार्थी कृषक संख्या एक राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार से कृषि बीज उत्थान 15 एमसी चेक अप 55 लाभार्थी टीकाकरण के लिए 1 साल के बच्चे 85, ब्लड टेस्ट 50 पशु चिकित्सा 10 क्रमनाशक दवा पान 40 मौके पर प्राप्त सीसीसी 1 जोखिम प्रबंधन 2 आयुष्मान कार्ड, 5 टीवी रोग चार पेशेंट अंतोदय राशन कार्ड 34  प्रचलित पात्र गृहस्थी राशन कार्ड 400 कल लाभार्थी 200, गांव के लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गांव 600 में सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी मुख्य अतिथि रहे। यहां पर नोडल अधिकारी राकेश यहाँ पर आयुष्मान कार्ड 5 बनाए गए । आयुष्मान कार्ड लाभार्थी 179 वृद्धावस्था पेंशन 38 दिव्यांग पेंशन 25 गेहूं बीज वितरण 12 कुंतल,  कृषक संख्या 418 ,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि ,कृषि विभाग। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल गुर्जर,  इंद्न नागर ,संदीप शर्मा कुड़ी खेड़ा, सुदर्शन शर्मा प्रधान ,पुष्पेंद्र मलिक को हर घर नल योजना के तहत अभिनंदन पत्र दिया गया । नवीन शर्मा पशुपालन विभाग की वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर पायल गुप्ता ,अखिलेश सिंह ,अनिल कुमार और पार्टी कार्यकर्ता अजीत  चौहान आदि अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित रहे।