Vision Live/Dankaur
गौतमबुद्धनगर गोरक्षा दल के शिव सैनिकों ने दनकौर कैंप कार्यालय पर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि मनाई । इस मौके पर गोरक्षा दल जिला अध्यक्ष शिवसेना( उद्धव वाला साहब ठाकरे) त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि बालासाहेब जी की नीतियों पर चलकर देश हित समाज हित ओर सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनकी नीतियों को जन जन तक पहुंचना है। शिवसेना आज भी देश विरोधियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और आगे भी मजबूती से लड़ती रहेगी और सनातन का परचम लहराती रहेगी । इस मौके पर जिला गोरक्षा उप प्रमुख प्रमोद पहलवान ,दनकौर देहात अध्यक्ष सोहनपाल ,मेजर नागर ,अनु दनकौर ,बृजेश ठाकुर, भूरा मुनीम, नितिन गुर्जर ,अमित बाउंसर, उज्जवल पांडे ,राजू जोगी, मोहित ठाकुर, मनीष फौजी ,सौरभ नागर ,प्रशांत ठाकुर ,इशू ठाकुर, विनीत भाटी ,अनोखे ,संदीप जाटव, आदि गौरक्षक शिव सैनिक उपस्थित रहे।