BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

वृक्ष धरा का भूषण दूर करे प्रदूषण के तहत सेक्टर डेल्टा-2 में पौधे लगाए

Vision Live/Greater Noida 
आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी.ने बताया कि  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री  की महत्वपूर्ण योजना वृक्ष धरा का भूषण दूर करे प्रदूषण के तहत सेक्टर डेल्टा-2 में सेकड़ो की संख्या में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बच्चों व आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 पदाधिकारियों ने जामुन ,पीपल ,नीम,शीशम,अलग अलग तरीक़े के पैड पोधे सभी ब्लाको के पार्क में लगवाए गये । इस मौके पर अजब सिंह प्रधान(अध्यक्ष), मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष),नवीन एडवोकेट(सचिव),  नीरा डागुर(कोषाध्यक्ष) राहुल,अजय,अनीता व अन्य स्टूडेंट मोजूद रहे।