BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय जनता पार्टी जनपद् गौतमबुधनगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी के नेतृत्व में गाँव गाँव चलाया गया जनजागरण

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय जनता पार्टी जनपद् गौतमबुधनगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी के नेतृत्व में गाँव गाँव में 18 अक्टूबर को पश्चिम क्षेत्र में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन के लिये जनजागरण डाबरा गाँव मंडी श्यामनगर रजापुरा कला गाँव आदि में चलाया गया जनजागरण के मोंके पर जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी का भव्य स्वागत गांव डबरा में रकम भाटी एवं युवा नेता विकास भाटी के आवास पर हुआ। मंडी श्याम नगर में कुलदीप शर्मा के आवास पर हुआ। राजापुर कला में बाबा कृपाराम के आवास पर हुआ जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने भव्य स्वागत के लिये लोगो का आभार वियक़्त करते हुए कहा किं भाजपा ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसका एक सामान्य कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है आज केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लाभ देने का कार्य कर रही है और उन्होंने ऐतिहासिक 18 अक्टूबर को पश्चिम क्षेत्र के अनुसूचित सम्मेलन में पहुँचने की अपील की इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी भाजपा नेता रवि जिंदल श्याम सिंह मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य शिवम शिवम मावी श्याम सिंह सुरेंद्र भाटी अमित पंडित मनीष भाटी बीडीसी दिनेश भाटी मनोज मणि आनंद भाटी अखिलेश नागर आदि सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।