BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एसीईओ ने कई सेक्टर में व गांव का किया दौरा

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने वरिष्ठ प्रबंधक नगेन्द्र सिंह, सन्ध्या सिंह प्रबन्धक, हरिन्दर सिंह सहायक  प्रबन्धक व होशियार सिंह टेक्निकल, के साथ वर्क सर्किल -4 की विजिट की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ऐसीईओ ने 60 मीटर रोड चाई फाई का भी निरीक्षण किया। सेक्टर पी 3 में केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर बिल्डर्स एरिया में आर -2 रोड का भी दौरा किया। सेक्टर पी 4 बिल्डर्स एरिया में कम्युनिटी सेंटर के रखरखाव और बेहतर करने की निर्देश दिए। सेक्टर बिल्डर एरिया में आर 2 रोड पर बने बस स्टैंड का एसीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया। एसीईओ ने चेतराम वरिष्ठ प्रबन्धक, शुभांगी तिवारी, हरिन्दर सिंह सहायक प्रबन्धक व मोहम्मद इरफान टेक्निकल के साथ जज कालोनी इकोटेक 2 में डाली जा रही सीवर लाइन का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए।