BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई :--- नारद मोह लीला देख दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध


Vision Live/Greater Noida 
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में सोमवार के मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने शिरकत की। मंचन की शुरूआत गणेश पूजन के साथ हुई। इसके बाद नारद मोह का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया गया कि   भगवान ने माया रच एक सुंदर नगरी बनाई। उसमें एक विश्व मोहिनी नाम की कन्या के विवाह तैयारियों की देव ऋषि नारद जब उस नगर के सामने से निकले तो मोहित हो गए। माया में फंस गए नारद के मन में आया कि जो इस कन्या से शादी करेगा। वह तो पूरे ब्रह्मांड का नायक होगा, देव ऋषि नारद भगवान विष्णु के पास गए उनसे अपना स्वरूप मांगा। भगवान विष्णु ने उन्हें बंदर का रूप दे दिया, क्योंकि देव ऋषि नारद का कल्याण चाहते थे। भगवान विष्णु कन्या स्वयंवर में उस कन्या ने किसी अन्य राजा की गले में माला डाल दी तो भगवान के पार्षद जय और विजय इस पर हंसने लगे। देव ऋषि नारद ने जय और विजय को श्राप दे दिया और भगवान विष्णु को भी श्राप दे दिया कि तुमने जो आज मेरा बंदर का मुख बनाया है यही आगे चलकर तुम्हारी रक्षा करेगा। भगवान विष्णु ने अपना असली रूप दिखाया तो देव ऋषि नारद का मुंह दूर हुआ। देव ऋषि नारद को दुख भी हुआ कि मैंने भगवान को श्राप दे दिया। परंतु भगवान ने देव ऋषि नारद को समझाया कि यह सब मेरी इच्छा सेवा है। अहंकार जीव का सबसे बड़ा दुश्मन है। किसी बात का भी अहंकार नहीं करना चाहिए। कथा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज , एडवोकेट राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफ़ीपुर,सुशील नागर,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर,धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी,उमेश गोतम,महेश शर्मा, पवन नागर,श्रीमती रोशनी सिंह,सतबीर मुखिया,रक़म सिंह भाटी,मनोज गुप्ता,चैनपाल प्रधान,नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान,बीरपाल मावी,श्रीमती विमलेश रावल, मयंक,भगवत्,पवन भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।