BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

मेरी माटी मेरा देश, हर घर कलश एक चुटकी भर मिट्टी और एक चुटकी भर चावल

Vision Live/Dankaur
भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर की बैठक आज चंद्रकांता स्कूल में हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी और संचालन राजेंद्र योगी ने किया।  जिसके मुख्य अतिथि जिला मंत्री सतपाल शर्मा रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रमों को लेकर हुई। जिला मंत्री सतपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  के द्वारा गाजियाबाद में मेरी माटी मेरा देश, हर घर कलश एक चुटकी भर मिट्टी और एक चुटकी भर चावल एकत्रित कर दिल्ली भेजने का लक्ष्य रखा है, जिससे उन कलश प्रगति मैदान उन कलशो की मिट्टी को डाला जाएगा और उन पर पेड़ पौधे उगाई जाएंगे और संकल्प लिया कि हर गांव में 71 पौधे लगाई जाए। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने  मेरी माटी मेरा देश के दनकौर मंडल संयोजक मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, मंडल महामंत्री अमित नागर ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश नागर को बनाया। इस मौके पर पंकज कौशिक, सभासद हरिदत्त शर्मा, सभासद नरेंद्र नागर और  संजय शर्मा,  केपी शर्मा, बालेश्वर नागर ,श्रीपाल प्रजापति, रिंकू चौहान ,नीरज ,ईश्वर सिंह, दिनेश कुमार, अजीत अधाना, सौरव सिंह, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।