विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर की पूरी टीम ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों को तिरंगा वस्त्र पहनाकर वह सर्टिफिकेट देकर अध्यापकों का सम्मान किया जिसमेंK.C ग्लोबल स्कूल डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा में श्रीमती रीता आनंद उच्च प्राथमिक विद्यालय कासना ब्लॉक दनकौर में अनीता शर्मा को अमीचंद इंटर कॉलेज कसना ग्रेटर नोएडा में अशोक कुमार द्विवेदी वह जोगिंदर मास्टर प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर गजन भाटी मंगलमय इंस्टिट्यूट केपी थर्ड हिमांशु अरोरा जी GNIOT कॉलेज kp3 ग्रेटर नोएडा में प्रोफेसर पंकज कुमार जैन ग्रुप कॉलेज kp3 प्रोफेसर शिवकुमार का सम्मान किया इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर प्रदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष कपिल भाटी जिला डायरेक्टर संजय शर्मा जिला इंचार्ज नरेंद्र गौतम सतवीर भाटी मूलचंद शर्मा पंकज योगेश शर्मा वरुण गुर्जर ऋषि भाटीजी मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।