BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गणेशोत्सव समारोह मे रागनी

Vision Live/Greater Noida 
 गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणराज्य महाराष्ट्र मित्र मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सम्राट मिहिर भोज पार्क ( सिटी पार्क ) में गणेशोत्सव समारोह मे राष्टीय कलाकार जयबीर भाटी पार्टी ने रागनी का आयोजन किया 
आयोज करता चमन शास्त्री जी रहे । इस अवसर पर मित्र मण्डल के संस्थापक चन्द्रशेखर गर्गे ने अतिथिगण का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत युवा पीढ़ी में कला एवं संस्कृति है।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट राजीव शर्मा जी रहे। इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी,राजकुमार भाटी बिजेंद्र आर्य सुनील प्रधान चमन शास्त्री कवि मुकेश शर्मा,कुलदीप शर्मा , दुर्गेशवरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।