BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दादरी ब्लॉक पर पोषक आहार योजना के तहत दादरी ब्लॉक पर पोषक आहार का वितरण किया गया

विजन लाइव/ दादरी
दादरी ब्लॉक पर पोषक आहार योजना के तहत दादरी ब्लॉक पर पोषक आहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख रूप से दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कह किं आज हमारी सरकार सभी का ध्यान रखते हुए पोषक आहार क वितरण प्योर प्रदेश मी कर रही है जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि आज केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक आम जनमानस को मिल रहा है पोषक आहार सभी को मिले इसलिए प्रदेश सरकार नए ब्लॉक से गाँव गाँव तक पोषक आहार क वितरण हो रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र प्रमुख कर्मवीर आर्य रवि जिन्दल मनोज प्रधान संजय भाटी आदि लोग रहें ।