BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, तुलसीनगर, दनकौर मे हरियाली तीज मनाई गई

Vision Live/Dankaur 
श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल तुलसीनगर दनकौर मे हंसी उल्लास के साथ हरियाली तीज मनाई गई, जिसमें स्कूल के प्रबंधक ए. पी . सिंह  ने बच्चो को अच्छे स्वास्थ के लिए खेल का महत्व समझाकर बच्चो को खेल के प्रति जागरुक किया और बच्चो को अनेक खेल खिलाए गए जैसे - झूला , खो – खो , बाॅलीबाल खिलाया और अलग अलग प्रकार के खेल भी कराए। इस  अवसर पर स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ग्लाडवीन सर , खुशी चौहान ,  सचिन सर, पवन सर, पूनम वरे , शीतल कसाना, रिया कसाना, सोनी , अपूर्वा, दीपेश शर्मा,खुशी शर्मा , मांशी ,हरमेश सर , सुभम , सोनिया , कनक , चंद्रप्रभा, पुष्पा नागर, भावना , प्रज्ञा, चंचल , रजनी, प्रीति मैम आदि अध्यापक, अध्यापिकाएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे।