BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एनसीसी के समूह कमांडर ने गलगोटिया विश्वविद्यालय में थल सैनिक शिविर का निरीक्षण किया


Vision Live/ Greater Noida 
हापुड़ के 38वें उत्तर प्रदेश कोर एनसीसी के आधीन स्थित गलगोटियास इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में सोमवार को थाल सैनिक शिविर का निरीक्षण ब्रिगेडियर सलाभ सोनल, एनसीसी समूह मुख्यालय, गाजियाबाद के समूह कमांडर द्वारा किया गया। आगमन पर, समूह कमांडर को शिविर कमांडेंट कर्नल सुरेश भैक ने स्वागत किया और एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ़ होनर प्रदान किया गया। इसके बाद एनसीसी समूह कमांडर ने शिविर का निरीक्षण किया। और गाजियाबाद समूह की टीएसटी टीम के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। और भाग लेने वाले कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।