BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर सपा प्रत्याशी के चुनाव कैम्प कार्यालय का उद्धघाटन

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
समाजवादी पार्टी की दनकौर नगर पंचायत क्षेत्र से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गौरा जाटव के कैम्प कार्यालय का उद्धघाटन सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष  सुधीर भाटी ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता का भाजपा से मोह भंग  हो चुका है और वह पूरी तरह से नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीताने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में ऐतिहासिक नगरी दनकौर में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। दनकौर नगर की जनता, सड़क, बिजली, पानी जलभराव, आदि बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर  पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र नागर,  कृशान्त भाटी, चेयरमैन प्रत्याशी  गौरा  जाटव, गजेंद्र नागर, दयाराम शास्त्री, उपदेश नागर, गजेन्द्र नेता जी, डॉ विकास जतन,  हुकुम सिंह भारती, शोएब  लुत्फी, शैलेन्द्र भाटी, सुनील भाटी बदौली, अलीशेर  खान, अमित रौनी, कुलदीप भाटी, संजीव नागर,  विजय गुर्जर, अनुज नागर, यशपाल  भाटी, सीपी सोलंकी, लोकेश भाटी, राकेश नागर, नाजिम राइन, सतप्रकाश नागर, महेश चन्द, वकील सिद्दकी, श्रवण नागर, गौरव नागर, नितिन नागर, कृष्ण नागर आदि मौजूद रहे।