विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
जुनेदपुर वाले करनल शर्मा (अंतराष्ट्रिय हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दनकौर ) की भतीजी खुशी वत्स केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की छात्रा ने 95% नंबर प्राप्त कर करा जुनेदपुर गांव का नाम रोशन किया है। अंतराष्ट्रिय हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दनकौर करनल शर्मा ने बताया कि खुशी वत्स घर पर भी कई घंटे पढ़ाई करती रही है, परीक्षा प्रणाम आने पर सर्वोच्च अंक मिले इससे पूरे परिवार के लोग खुशी से जुड़े हुए हैं और गांव में भी खुशी का माहौल है।