BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नई आबादी वार्ड नंबर 20 छाया उर्फ रामवती भाजपा प्रत्याशी का जैतून निशा बहन ने 5100 रुपए की माला डालकर स्वागत किया

विजन लाइव/ दादरी
 नई आबादी वार्ड नंबर 20 छाया उर्फ रामवती भाजपा प्रत्याशी का जैतून निशा बहन ने 5100 रुपए की माला डालकर स्वागत किया और फिर अपने वार्ड में गली गली- घर घर में वोट मांगी पूरी बस्ती के बूढ़े बच्चे नौजवान और महिला बहने और अल्पसंख्यक मोर्चा के अयूब अल्वी, अफजल मलिक ,अजीम उस्मानी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बस्ती के घर घर में छाया उर्फ रामवती का जबरदस्त स्वागत हुआ । बच्चों ने जबरदस्त खुशियां मनाई पूरे मन से सभी ने साथ दिया और बड़े बूढ़ों ने मनसे पूरी जीत के साथ आशीर्वाद दिया ।