BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बिलासपुर, दनकौर और रबूपुरा में भाजपा ने पूर्व में चेयरमैन रहे चुके दावेदारों पर दाव लगाया

 






बिलासपुर, दनकौर और रबूपुरा में भाजपा ने पूर्व में चेयरमैन रहे चुके दावेदारों पर दाव लगाया-दनकौर से राजवती, बिलासपुर सुदेश नागर,रबूपुरा शशांक ठाकुर और जहांगीरपुर जयप्रकाश शर्मा जेवर से धमेंद्र अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी घोषित

 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

भाजपा ने गौतमबुद्धनगर की पांच नगर पंचायतों के लिए अध्यक्ष पद के लिए टिकट की उहाफोह को खत्म करते हुए अपने पत्ते खोल दिए हैं। इनमें बिलासपुर, दनकौर और रबूपुरा में भाजपा ने पूर्व में चेयरमैन रहे चुके दावेदारों पर दाव लगाया है।  इनमें बिलासपुर में पूर्व में चेयरमैन रह चुकी श्रीमती सुदेश नागर, दनकौर में पूर्व चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी और रबूपुरा में चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप के बेटे शंशाक सिंह पर दांव लगाया है। जब कि जहांगीरपुर में जयप्रकाश शर्मा और जेवर से धमेंद्र अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।



दादरी में पहले ही भाजपा नगर पालिका की दो बार से चेयरमैन चली रही श्रीमती गीता पंडित को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इनमें बिलासपुर की प्रत्याशी श्रीमती सुदेश नागर बसपा से पाला बदल कर भाजपा आई हैं जब कि दनकौर प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी ने सपा को बाय बाय कह कर भाजपा का दामन लिया था। दनकौर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती देवी ने बताया कि कल वह सभी से आशीवार्द लेते हुए अपना नामकंन दाखिल करेंगीं।