BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिसकर्मीयो को किया सम्मानित

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
पिछले दिनो थाना सूरजपुर स्थित एसोटेक स्प्रिंगफ़ील्ड सोसायटी ज़ीटा 1 ग्रेटर नॉएडा में रहने वाले मुकेश गोयल जी के घर पर रहने वाली नोकरानी द्वारा आभूषण चोरी कर लिए गये थे। सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिसटीम को उसके पते पर रवाना किया गया।जिसकी वजह से चोरी हुए सभी आभूषण बरामद हो गये। उसी क्रम में आज व्यापारी मुकेश गोयल द्वारा सोसायटी के क्लब हाउस में सभी पुलिसकर्मियों को शाल व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ओर सभी सोसायटी वासियो ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मोके पर नरेश गुप्ता , नागेश गुप्ता, विनय सरदाना , सुरेंद्र भाटी , मुकुल गोयल , गिरीश जिंदल , हरीश जिंदल, पुरुषोत्तम जी , राजेंद्र सिंह , संजय बजाज , सुबोध रंजन ,परिपूर्णा श्रीवास्तव , वी के मित्तल , डी के गुलाटी , अशोक गुप्ता प्रबल चौधरी, अनीश गुप्ता , आधार जिंदल आदि लोग उपस्थित रहे । 

सम्मानित हुए पुलिसकर्मी के नाम 

अवधेश प्रताप सिंह - थाना प्रभारी 
धर्मवीर सिंह - एस एस आई 
विनय कुमार - एसआई 
प्रदीप मलिक - एसआई
नीरज कुमार - एसआई
रवि - हेड कोंस्टेबल 
सुमित - हेड कोंस्टेबल 
नेहा -कोंस्टेबल 
सचिन गिरी - हेडकोंस्टेबल 
अश्वनी - हेड कोंस्टेबल 
सोहनवीर- कोंस्टेबल 
रावेंद्र कुमार - हेड कोंस्टेबल 
सौरभ उज्ज्वल- कोंस्टेबल