विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
खैरपुर गुर्जर कम अपोजिट विद्यालय मे पुस्तक वितरण समारोह व नए सत्र की प्रारंभिक शुरुआत के उपलक्ष में उपस्थित खैरपुर गुर्जर से एडवोकेट गजेंद्र खारी पूर्व सचिव बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर, व विजय खारी रिटायर प्रधानाचार्य( हरिद्वार) ,चौ ओमवीर प्रधान, चौ किशनचंद खारी, चौ महिपाल खारी, हरवीर मास्टर जी व प्रवीण शर्मा समाजसेवी ने बच्चों के प्रति उनके उज्जवल भविष्य, शिक्षकों के प्रयास और उनके मार्गदर्शन पर विचार रखें । उन्होंने कहा कि श्रीमती पूनम भटनागर प्रधानाचार्य और उनके समस्त स्टाफ के प्रयास और लगन से गांव खैरपुर गुर्जर के बच्चे और बच्चियों को जो नया मार्गदर्शन नई उन्नति का नई नई टेक्नोलॉजी से जो उनके अंदर कॉन्फिडेंस और शिक्षा का प्रचार हुआ है, वाकई बधाई के पात्र हैं।