BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर मोदी-अडानी रिश्ते पर मांगा जवाब

विजन लाइव/देवरिया
कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर, ब्लॉक अध्यक्ष भाटपार रानी जितेन्द्र यादव और ब्लॉक अध्यक्ष बनकटा जनार्दन वर्मा के नेतृत्व में विधानसभा भाटपार रानी क्षेत्र के कांग्रेसियों ने तहसील परिसर पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी भाटपार रानी को सौंप कर मोदी-अडानी रिश्ते पर जवाब मांगा है। ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि -कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री से अडानी के साथ रिश्ते और जनता का पैसा अडानी को ही सौंपने का जवाब मांगना,मोदी जी को नागवार गुजरा और भाजपा सरकार द्वारा षड़यंत्र और द्वेषपूर्ण अलोकतांत्रिक तरीके से आनन फानन सदस्यता रद्द करना तानाशाही रवैए का द्योतक और लोकतंत्र का हनन है।जिला महासचिव जगरनाथ यादव ने कहा कि -राहुल गांधी देशहित और जनता की आवाज़ हैं,वे देशहित की बात सरकार से सदन में पूछते थे,अब देश की जनता सरकार से मोदी-अडानी रिश्ते पर सवाल पूछेगी और जनता की आवाज़ सड़क से सदन तक गुंजेगी कि-मोदी अडानी के साथ क्या रिश्ता है? देश की सम्पत्ति अडानी को गिरवी क्यों रख रहे हैं? आनन्द प्रकाश भारती ने कहा कि-अब देश की जनता भी पूछने लगी है कि विदेश से अडानी के व्यापार में लगा बीस हजार करोड़ रुपया किसका है? मोदी जी देश की जनता का भविष्य अडानी को क्यों सौंप रहे हैं? क्या प्रश्न पूछना अपराध है? सलीम अली ने कहा कि -राहुल गांधी के प्रश्नों के जवाब में मोदी-अडानी गठजोड़ का खुलासा होते देख बिलबिलाए मोदी ने विपक्ष पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रहे हैं।
  कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा विपक्ष पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई और हिटलरशाही की हनक लोकतंत्र का हनन है।हम लोग तब तक प्रश्न पूछते रहेंगे जब तक मोदी-अडानी रिश्ते का खुलासा नहीं हो जाता। मौके पर जिला महासचिव जगरनाथ यादव, जिला सचिव सलीम अली, युवा कांग्रेस के जिला सचिव जावेद अख्तर के साथ देवांग कश्यप, कन्हैया कुशवाहा,किशन गौतम, किताबुद्दीन अंसारी, रमेश प्रसाद, सुशील कुमार व पिन्टू सहित उपस्थित तमाम कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी द्वारा मोदी से सदन में अडानी के साथ रिश्ते और व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के कारणों का जवाब मांगा है।