BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस ज़िला गौतमबुधनगर के 1024 बूथों पर बूथ समिति के साथ पार्टी ध्वजारोहण और दीवार लेखन किया गया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
भारतीय जनता पार्टी के 44 वे स्थापना दिवस ज़िला गौतमबुधनगर के 1024 बूथों पर बूथ समिति के साथ पार्टी ध्वजारोहण और दीवार लेखन किया गया। ज़िला कार्यालय पर मुख्य अतिथि ज़िला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष MLC सत्यपाल सिंह सैनी रहे ज़िला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी और ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी ने भाजपा ध्वजारोहण एवं दीवार लेखन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना राष्ट्रीय विचारधारा के साथ 6अप्रैल 1980 में हुई थी आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी हैं जिसके पहले अध्यक्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी रहे पार्टी ने दो सांसद से 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 303 सीटों पर विजयी पताका लहरायी ये सब कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम एवं जनता के आशीर्वाद से हुआ पार्टी आगे भी विजयी बने उसके लिये बूथ सशक्तिकरण के लिये बूथ समिति का गठन पर कार्य करें और उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन सुना एवं दीवार लेखन कर पार्टी के इतिहास पार्टी की रीतिनीति व सरकार की उपलब्धियों को दीवार पर लेखन के द्वारा बताने का कार्य किया गया व बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत बूथ पर बूथ बैठक का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से MLC विधायक नरेन्द्र भाटी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग योगेश चौधरी धर्मेन्द्र कोरी जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर गजेन्द्र मावी सेवानन्द शर्मा सुनील भाटी पवन रावल पवन नागर राहुल पंडित ज़िला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सचिन शर्मा पवन त्यागी ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी रिंकु भाटी अमित शर्मा अनिता गौतम पंकज रावल मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा सोमेश गुप्ता रवि भदोरिया संजय भाटी पंकज कसाना आदि हज़ारों कार्यकर्ताओं ने हज़ारों बूथ स्थानों पर ध्वजारोहण क़र भाजपा पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया