BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यमुना गौर सिटी स्थित गौर इंटरनेशनल स्कूल में पहला स्पोर्ट- डे इवेंट बडे धूमधाम से मनाया गया

पहले स्पोर्ट इवेंट  में गेस्ट ऑफ ऑनर रोमियो जेम्स रहे। इसके साथ ही रोहताश चौधरी और अमरीश अधाना ने भी गेस्ट के रूप में शिरकत की। गौर ग्रुप के चेयरमैन बीएल गौर, डायरेक्टर सार्थक गौर, सारा गौर,  विशेष गौर और  गौर इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थ विहार की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सेठ , गौर ग्रुप्स के ईडी केशव कांत भी आदि भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थे
वेस्ट गर्ल्स का अवार्ड ओजस्वी वैभव को मिला तथा बेस्ट बॉयज का अवार्ड वासु जसरोटिया को मिला। गेस्ट हाउस की ट्रॉफी गांधी हाउस तथा सेकंड ट्रॉफी सुभाष हाउस , प्थर्ड ट्रॉफी आजाद हाउस को मिली। 

मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / यमुना गौर सिटी
यमुना गौर सिटी स्थित गौर इंटरनेशनल स्कूल में पहला स्पोर्ट- डे इवेंट बडे धूमधाम से मनाया गया। पहले स्पोर्ट इवेंट  में गेस्ट ऑफ ऑनर रोमियो जेम्स रहे। इसके साथ ही रोहताश चौधरी और अमरीश अधाना ने भी गेस्ट के रूप में शिरकत की। गौर ग्रुप के चेयरमैन बीएल गौर, डायरेक्टर सार्थक गौर, सारा गौर,  विशेष गौर और  गौर इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थ विहार की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सेठ , गौर ग्रुप्स के ईडी केशव कांत भी आदि भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थे। इन सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया गौर  इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति मेहरा कक्कड़  ने फूलों का गुलदस्ता देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इसके बाद मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथा बच्चों द्वारा बड़े ही मनमोहक रूप में गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम स्पोर्ट्स इवेंट का प्रारंभ हुआ। स्पोर्ट्स इवेंट की शुरुआत लाइटिंग ऑफ द टॉर्च के साथ हुई । इसके पश्चात डंबल ड्रिल ,एरोबिक कराटे, ड्रिल योगा  लेजियम ड्रिल, फिटनेस इंटेक्स, रेडियल ड्रिल कराटे आदि कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। सभी अभिभावकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही कुछ खेल भी कराए गए  जिसमें सूज रिमूविंग रेस , शटल रनिंग हर्डल रेस ,सेक रेस 50 मीटर ,फ्लैट रेट 50 ×4 ,रिले रेस 100 मीटर तथा 200 मीटर फ्लैट रेट 100 × 4 रिले रेस लॉन्ग जंप आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें  सभी छात्रों ने  बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वेस्ट गर्ल्स का अवार्ड ओजस्वी वैभव को मिला तथा बेस्ट बॉयज का अवार्ड वासु जसरोटिया को मिला। गेस्ट हाउस की ट्रॉफी गांधी हाउस तथा सेकंड ट्रॉफी सुभाष हाउस , प्थर्ड ट्रॉफी आजाद हाउस को मिली। अंत में चेयरमैन बीएल गौर ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा सभी का उत्साहवर्धन किया। अंत में गौर इंटरनेशनल स्कूल यमुना सिटी की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति मेहरा कक्कड़  ने सभी का धन्यवाद किया और प्रोग्राम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ।