विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
मंडल दादरी नगर के शक्ति केंद्र 10 वैदिक कन्या इंटर कॉलेज न्यादार गंज बालाजी मंदिर के सत्संग भवन के प्रांगण में सूरजपुर मंडल के लखलावनी गाँव लोकमन प्रधान के आवास पर माननीय राष्ट्रपति आदरणीय द्रोपती मुर्मू द्वारा दिए गए अभिभाषण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता दादरी नगर में धर्मेंद्र कोरी जिला महामंत्री लखलावनी मे मुख्य वक्ता ज़िला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य व दादरी अध्यक्षता आदरणीय सोमेश गुप्ता दादरी नगर मंडल अध्यक्ष संचालन विशाल भारद्वाज मंडल महामंत्री द्वारा किया गया मुख्य वक्ता आदरणीय धर्मेंद्र कोरी जी ने बताया कि हमारी सरकार दलित गरीब अति पिछड़े वंचित लोगों के लिए कार्य कर रही है मोदी सरकार द्वारा जो भी योजना चलाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं गोष्टी में विशिष्ट अतिथि दादरी चेयरमैन आदरणीय बहन गीता पंडित ने बताया कि हमारी सरकार ने अनेकों योजनाएं चला रखी है उसमें प्रमुख है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आयुष्मान योजना जिसका लाभ हर गरीब वर्ग को मिल रहा है ज़िला मीडिया प्रभारी सेक्टर अल्प विस्तारक कर्मवीर आर्य ने बताया कि 2023 का बजट ऐतिहासिक बजट हे इससे देश और मज़बूती के साथ आगे बढ़ेगा इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक Dr आर के चौधरी शक्ति केंद्र प्रभारी वेद प्रकाश गुप्ता, ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी अनुज कोशिक नितिन शर्मा रिपिन chauhan मलखान जाटव योगराज सिंह सैन, महेंद्र गोयल, रविंद्र गोयल, अशोक गोयल, बूथ अध्यक्ष श्रीमती रजनी चौधरी, योगेश उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, डॉ दीपक शर्मा, सोनू मावी, सुभाष बिरजेश हमें Thakur श्यामवीर भाटी सहित सैकड़ों सैकड़ों लोग मौजूद रहे।