BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बड़ी खबर:---- यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के रोड में घटिया स्तर की सामग्री का मामला

ऊंची दनकौर में खेड़े वाली जामा मस्जिद से खेड़ा देवत मार्ग मे घटिया सामग्री लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी" / ग्रेटर नोएडा
ऊंची दनकौर में खेड़े वाली जामा मस्जिद से खेड़ा देवत मार्ग मे घटिया सामग्री लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया है कि घटिया स्तर की सामग्री लगाकर रोड को बनाने में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। ऊंची दनकौर मैं यमुना एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाली इस लिंक रोड खेड़ा देवत मार्ग पक्का किए जाने का काम भी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के द्वारा कराया जा रहा है। इस रोड के निर्माण कार्य में घटिया स्तर की  ईटें और सामग्री का प्रयोग कर खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत विजन लाइव से भी की है। ग्राम तो की इस शिकायत की पुष्टि करने के लिए जब निर्माणाधीन रोड का दौरा किया गया तो वहां पर घटिया स्तर की सामग्री देखने को मिली। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि यदि इस खेड़ा देवत मार्ग के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का प्रयोग बंद नहीं किया गया तो इस मामले की शिकायत यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री तक से भी की जाएगी। इस बारे में यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के जेई अनीस अहमद से संपर्क स्थापित कर पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो बातें नहीं हो सकी।