BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सेक्टर गामा-१ ग्रेटर नोएडा में गेट के सौंदर्यकरण का लोकार्पण किया गया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 सेक्टर गामा-१ ग्रेटर नोएडा में गेट के सौंदर्यकरण का लोकार्पण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सारनाथ गांगुली वाईस प्रेसिडेंट नोएडा पॉवर कंपनी लिमिटेड,विशिष्ट अतिथि  राजेंद्र भाटी डीजीएम यीड़ा संरक्षक सन्तराम भाटी,मनोज भाटी(बोड़ाकी) एडवोकेट अध्यक्ष आर० डब्लू० ए० गामा-१,महासचिव सतेंद्र भाटी, कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान  वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिम्पल नागर, लाखन भाटी एडवोकेट ,उपाध्यक्ष दलवीर,विपिन शिसोदिया,बच्ची राम रतूड़ी तेजपाल भाटी सुरेंद्र शर्मा राजेंद्र नागर मनोज भाटी(रामपुर) संजय भाटी एडवोकेट सूरज,बलराज,विनीत यादव, सुनील दूजाना ,सनोज भाटी , हरिंदर, पवन ,हरिंद्र इशेपुर ,जे पी भाटी, अमित पाली, मयंक , रोहित जैतपुर, सुनील दनकौर व अन्य सेक्टरवासी मौजूद रहे ।