BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू द्वारा दिए गए अभिभाषण को लेकर संगोष्ठी आहुत की गई

विजन लाइव/ दादरी
मंडल दादरी नगर श्याम वाटिका में माननीय राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुरमू द्वारा दिए गए अभिभाषण को लेकर संगोष्ठी आहुत की गई व बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत शक्ति केंद्र 8 बूथ नंबर 282 मैं मुख्य मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी जी रहे व अध्यक्षता दादरी नगर मंडल अध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने की संचालन दादरी नगर मंडल महामंत्री योगेश वर्मा ने किया मुख्य वक्ता सतपाल सिंह सैनी ने बताया बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएं जिससे गरीब वर्ग को योजना का लाभ मिल सके शक्ति केंद्र 8 के बूथ नंबर 282 बूथ समिति में आए सभी बूथ समिति के सदस्य को बताया कि अपने बूथ पर उन्हें क्या-क्या कार्य करने हैं जिससे संगठन मजबूत हो विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी ने बताया कि 15 मार्च से 25 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलेगा जिसको सभी कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक समय से पूर्ण करना है इस अवसर पर दादरी नगर चेयरमैन गीता पंडित जी, वेद प्रकाश गुप्ता जी ब्रह्म प्रकाश पाल जी, राव नीरज भाटी जी, पियूष गर्ग मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य समीर भाटिया विनोद प्रजापति डॉक्टर आरपी पाल, मोहित विकल, अंश नागर, बूथ अध्यक्ष ताराचंद बिधूडी व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।