BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हिंदू युवा वाहिनी स्थापना दिवस पर श्री राम शोभा यात्रा निकाली

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर 
सूरजपुर में गौतमबुद्धनगर हिंदू युवा वाहिनी द्वारा हिंदू युवा वाहिनी स्थापना दिवस पर श्री राम शोभा यात्रा का भव्य आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नागेंद्र तोमर प्रदेश मंत्री साथ में अवनीश (सोनू भैया ),केडी गुर्जर ,बृज आनंद शर्मा (ब्रह्म रक्षा कीर्ति दल जिला अध्यक्ष) आयोजक की भूमिका में रहे। शोभायात्रा प्राचीन बाराही  मंदिर से शुरू होकर मोहन मंदिर वाली गली, शहर में भ्रमण करते हुए संपन्न हुई, जिसमें हजारों लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भाग लिया। काली मां की झांकी, डीजे पर श्री राम जी और योगी जी के शानदार वक्तव्य भी सुनने को मिले l कार्यक्रम में लकी चौधरी, ओमबीर बैसला, जोगेंद्र भारद्वाज , कर्मवीर आर्य, सत्यपाल शर्मा ,ब्रह्म रक्षा कीर्ति, चैनपाल प्रधान, नीरज सरपंच, विवेक कसाना,रुपेश चौधरी ,लक्ष्मण सिंगल, अनिल भाटी,  सतीश गुर्जर, रविंद्र चौधरी ,बालेंद्र मिश्रा, हरीश नागर,लालू शर्मा ,राजेश ठेकेदार, प्रमोद भारद्वाज  आदि लोग मुख्य भूमिका में रहेl