BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मासिक बैठक सम्पन्न

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन  किया गया। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान तथा संचालन निवर्तमान जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। बैठक में समाजवादी पार्टी की मजबूती को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रतिदिन काम में आने वाली वस्तुओं की कीमतों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। चुनाव के दौरान जनता की वोट लेने के लिए भाजपा बड़ी-बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं करती हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर जनता को छलने का काम करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि आज केंद्र और राज्य की  भाजपा सरकार जनता के हितों को दरकिनार करते हुए उसका शोषण करने में लगी हुई है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसिंह यादव, डॉ महेंद्र नागर, बब्बल भाटी, कृष्णा चौहान, देवेंद्र आवाना, सुधीर तोमर, जगवीर नंबरदार, सुधीर भाटी, सुनीता यादव, मिंटी खारी, रोहित मत्ते गुर्जर, नीरज भाटी एडवोकेट, अवनीश भाटी, विकास भनौता, मेंहदी हसन, विक्रम टाईगर, कुलदीप भाटी, सागर शर्मा, अनीता चौहान, हरवीर प्रधान, राव संजय भाटी, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, सीपी सोलंकी, समय डाढ़ा, सत्यप्रकाश नागर, अक्षय पंडित, विजय गुर्जर, सन्दीप नागर  पाटिल, विष्णु सिंह, मेराजुद्दीन उस्मानी, विनीत यादव, प्रवीण गुर्जर, वकील सिद्दकी, जीएस यादव, अतुल प्रधान, सलीम राव, धारा सिंह चौहान, इमरान खान, ओमप्रकाश सिंह, विकास कुमार, सुन्दर आदि मौजूद रहे।