BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

अपना बूथ- सबसे मजबूत" भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी व संयोजक बूथ सशक्तिकरण अभियान में जुटे

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
"अपना बूथ- सबसे मजबूत" भाजपा कासना मंडल अध्यक्ष जगदीप नागर के नेतृत्व में शक्ति केंद्र प्रभारी चैनपाल प्रधान कासना मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी व संयोजक बूथ सशक्तिकरण अभियान में जुट गए हैं। शक्ति केंद्र प्रभारी चैनपाल प्रधान ने बताया कि कासना मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पार्टी का कार्यक्रम संपन्न किए गए हैं , कार्य करने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी, जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह पार्टी के सच्ची निष्ठा और लगन के साथ पार्टी का काम कर रहे हैं और बूथ सशक्तिकरण अभियान में जुट कर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपने बूथ पर 11 सदस्यों की कमेटी वह पन्ना प्रमुखों की कमेटी का सशक्तिकरण अभियान चलाकर पुनर्गठन  किए गए हैं । इस  मौके पर रविंद्र प्रधान, अजीत मुखिया, संदीप भाटी ,चमन ढाढा, नवीन शर्मा, मनोज सिरसा ,कपिल भाटी, रजनी तोमर, राजू भाटी ऐचछर ,सुनील सिरसा ,संदीप सिक्का ,भगवत नेताजी और अयूब सैफी आदि पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।