विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
राहुल अवाना के नेतृत्व में किसानों द्वारा किए गए नोएडा अथॉरिटी के ख़िलाफ़ अपनी माँगे को लेकर धरना प्रदर्शन में हुई 183 किसानों के ऊपर जिसमे 50 महिलायें भी है जिनप्र ग़लत रूप से हुई 307 जैसी गंभीर धराओ में हुई FIR को लेकर मां राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की और अथॉरिटी की पूर्ण रूप से जानकारी दी एव किसानों की सभी समस्याओं का भी संज्ञान दिया । तभी मां श्राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा कमिश्नर को फ़ोन करके पूरे मामले का जायज़ा लिया और उनसे निष्पक्ष पूरे मामले की जाँच करने को कहा व कमिश्नर मैडम ने कहा कि इस पूरे मुद्दे की जाँच निष्पक्ष होगी। उसके पाश्चयात राहुल अवाना के नेतृत्व में एड दिनेश अवाना, अतुल , पुष्पेन्द्र, भरत सिंह व कुवर नादिर साहा कमिश्नर मैडम से मिले तथा कमिशनर मैडम ने आसवासन दिया कि मामले कि निष्पक्ष जाँच होगी