BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हमारे आंगन- हमारा आंगन ,हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम मे निपुण भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुध नगर के सभागार में डाइट प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक राज सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय हमारे आंगन हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विजन लाइव/ दनकौर 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुध नगर के सभागार में डाइट प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक राज सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय हमारे आंगन हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया, इसके उपरांत रीडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत हम हैं तैयार के संदर्भ में की जाने वाली गतिविधियों पर एसआरजी रश्मि त्रिपाठी ने विस्तार से प्रकाश डाला। गत वर्ष 12 सप्ताह की रेडीनेस कार्यक्रम की हुई झलकियां व शिक्षक द्वारा किए गए नवाचारों को जेवर से महेश कुमार, दादरी से शौकत अली, दनकौर से शबनम अदाना, बिसरख से नविता ने किए गए कार्यक्रम की झलकियां दिखाई। 
 इसके उपरांत नोडल एसआरजी अशोक कुमार  ने शासनादेश 664-68-5-2021, 23 दिस० 2021 व 1368-68-5-22, 27 जून 2022 के क्रम में राज्य की प्राथमिकता निपुण प्रदेश की अवधारणा से अवगत कराया तथा निपुण भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उददेश्य प्री प्राइमरी मे लिए किए जा रहे राज्य के प्रयासों को विस्तार से बताया। 
आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए दी जा रही सुविधाएं के बारे में  एस आर जी कंचन बाला ने विस्तार से बताया ।सामुदायिक सहयोग व अभिभावकों में जागरूकता आदि पर एआरपी महेश कुमार ने विस्तार से चर्चा की।  इसके उपरांत रेडीनेस कार्यक्रम के लिए शिक्षक मैनुअल (संदर्शिका) साप्ताहिक एक्टिविटी कैलेंडर, निपुण तालिका  का विमोचन किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डाइट उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव ने   नोडल शिक्षक शिक्षक संकुल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से और बेहतर करने हेतु सुझाव दिए एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन यह कार्यक्रम को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है ,इस संबंध में भी प्रकाश डाला । अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का एवं शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ आलोक कुमार सिंह,  डॉ अर्चना आर्य, दीक्षा शर्मा, वेद प्रकाश मौर्य,  मनीष तिवारी, राजेश खन्ना, कमलेश यादव ,उमेश राठी, यशपाल सिंह, रति गुप्ता, नेहा कुशवाहा व नोडल संकुल  आदि उपस्थित रहे  एवं कार्यक्रम का संचालन रश्मि त्रिपाठी व कंचनबाला द्वारा किया गया।