यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में " सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मानव श्रृंखला निर्माण और सड़क सुरक्षा शपथ " का आयोजन किया गया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में " सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मानव श्रृंखला निर्माण और सड़क सुरक्षा शपथ " का आयोजन किया गया। इस दौरान बीटेक , बीफार्म, डीफार्म, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी के छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण किया गया और सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गईं। इस अवसर पर यू.जी.आई. ग्रुप, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन जी.जी.गुलाटी और यूसीईआर प्राचार्य डॉ.अनिल यादव, यूसीईआर (फार्मेसी) के प्राचार्य डॉ. सार्थक भट्टाचार्य, यूसीई निदेशक डॉ. योगेश गुप्ता ने छात्रों को यातायात के दौरान यातायात अनुशासन और यातायात के नियम का पालन करने को कहा गया। इस अवसर पर डॉ. पूजा शर्मा, एचओडी सीएसई, राजीव सैनी, सनी कुमार, समीर अस्थाना, डॉ. संजय गोयल, डी एस श्रीवास्तव, सरोज कुमार, सुश्री मोनिका चौहान, डॉ. संजय कुमार यादव, सुश्री उमा , सुश्री सरिता, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. मीनू साहनी, दीपक सिंह भदौरिया, सुश्री मोनिका शर्मा, डॉ धीरेंद्र सिंह, आशु गुप्ता, दिलीप कुमार, सुश्री साक्षी किचलु, संजय सिंह,श अश्विनी कुमार, अमरेंद्र भंडारी, दुष्यंत मिश्रा, निशिकांत और अन्य उपस्थित थे।