BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ईएमसीटी की टीम द्वारा लेबर साईट पर मकर संक्रांति पर खिचड़ी का आयोजन कर कंबल बांटे

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
नववर्ष के प्रथम त्योहार मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनवायी गई,  जिसे बच्चो और 200  से अधिक मजदूरो को वितरित किया गया। साथ ही सर्दी को देखते हुए ईएमसीटी द्वारा एक बार पुनः कंबल वितरण किए गए। इस बार  इंद्रजीत सिंह के द्वारा क़रीब 100 कंबलो का वितरण में सहियोग किया गया, उन्होंने ईएमसीटी के कार्यों की बहुत सराहना की और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  आज ज्ञानशाला में आये अथितिगणों ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और उनको भविष्य में आगे बढ़ने की सीख दी। इस मुहिम में रेखाबेन डेकीवाड़िया , सूचित डेकीवाड़िया, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सिंह, राजहंस गौतम, सुबोध वर्मा, वरुणा सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह , इत्यादि माननीय अतिथि गण उपस्थित रहे।