BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के चौधरी हरवीर नागर फार्म हाउस कैंप कार्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया


विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर सलारपुर रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के चौधरी हरवीर नागर फार्म हाउस कैंप कार्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरवीर नागर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र की एकता और विकास में सहभागिता किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को संविधान लागू हुआ और जिसके बाद देश स्वाभिमान के तौर पर निरंतर आगे बढ़ता ही गया। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गणतंत्र किए जाने तक न जाने कितने ही वीर जवानों और और राष्ट्र नायक होने अपनी सहभागिता निभाई। हमें उन सब वीर जवानों और राष्ट्र नायक के आदर्शों पर चलते हुए देश को एकता और अखंडता और विकास के पथ पर ले जाना है। इस मौके पर विचार व्यक्त करने वालों में नरेश चपरगढ़, भूपेंद्र नागर बागपुर, महिपाल गर्ग पूर्व चेयरमैन, अनीस गाजी वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला प्रवक्ता कृष्ण भाटी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य पर भारतीय किसान यूनियन ( अजगर) ने संगठन का विस्तार भी किया है और कई लोगों को पदों का दायित्व प्रदान कर संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उम्मीद है कि यह सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन की नीतियों पर चलते हुए किसान हितों के लिए कार्य करेंगे।