BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में ntra Class Carol Music संपन्न

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
 जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कैरोल गायन  प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें  प्री नर्सरी से कक्षा  दो छात्रों ने बहुत सुंदर क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत किये और क्रिसमस का समां बाँध दिया I नन्हें मुन्हें विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापिकाओं और मित्रों के साथ आनंद के साथ क्रिसमस कैरोल  का लुफ्त उठाया । अंत  में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डा रेनू सहगल  ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सबको क्रिसमस की बधाई देते हुए बताया कि प्रभू यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए ।